
*राज्य आंदोलनकारी दिवाकर भट्ट का निधन*
हरिद्वार के तरुण हिमालय स्थित आवास पर ली अंतिम सांस
राज्य आंदोलन के प्रमुख चेहरों में शामिल दिवाकर भट्ट का आज निधन हो गया। उन्होंने हरिद्वार के तरुण हिमालय स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। दिवाकर भट्ट लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे।
उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में उनकी भूमिका बेहद अहम मानी जाती रही है। वे पहाड़ की आवाज़ को मजबूत तरीके से उठाने वाले नेताओं में गिने जाते थे।
उनके निधन की खबर से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई है। कई संगठनों और नेताओं ने दिवाकर भट्ट के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि राज्य आंदोलन का यह स्तंभ हमेशा याद किया जाएगा।



