उत्तराखंड

लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर जिलाधिकारी प्रशान्त आर्य ने नमन कर अधिकारियों सहित देश की एकता और अखंडता के लिए काम करने का लिया संकल्प

On the 150th birth anniversary of Iron Man Sardar Patel, District Magistrate Prashant Arya paid homage to him and along with the officials, resolved to work for the unity and integrity of the country.

जनपद में राष्ट्रीय एकता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती मनायी गई। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी प्रशान्त आर्य ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। तथा उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को एक संकल्प दिलाया, जिसमें सभी ने एकजुट होकर देश की एकता और अखंडता के लिए काम करने का संकल्प लिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि सरदार पटेल ने भारतीय संघ के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और उनका योगदान आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से आह्वान करते हुए कहा कि सरदार पटेल की तरह देश की सेवा में अपने कर्तव्यों का पालन करें और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में काम करें। उसके उपरांत जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निम्न शपथ दिलायी। “हम संकल्प लेते हैं कि हम भारतीय राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने, समाज में भाईचारे और सद्भावना को बढ़ावा देने तथा राष्ट्र की प्रगति में सक्रिय रूप से योगदान करेंगे।”

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र, एसडीएम देवानंद शर्मा सहित कलेक्ट्रेट के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button