
उत्तरकाशी पुलिस ने छात्र/छात्राओं को थाने पर आमंत्रित कर पुलिस कार्य प्रणाली की दी जानकारी
सरदार बल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर *श्रीमती कमलेश उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के निर्देशन में आज दिनांक 30.10.2025 को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना को सशक्त बनाने हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रमों के अंतर्गत *थाना धरासू पुलिस द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर चिन्यालीसौड़ के छात्र-छात्राओं को थाने पर आमंत्रित कर* थाना भ्रमण कराया गया। इस दौरान उन्हें पुलिस की कार्यप्रणाली, शिकायत निस्तारण की प्रक्रिया, एफआईआर दर्ज कराने की विधि, साइबर अपराधों से बचाव, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, डायल 112, महिला हेल्पलाइन, नशे के दुष्प्रभाव तथा आत्मरक्षा के उपाय एवं नये आपराधिक कानूनों की विस्तृत जानकारी दी गई।
साथ ही छात्र/छात्राओं को नशामुक्त जीवन, साइबर सतर्कता एवं यातायात नियमों के पालन के प्रति प्रेरित किया गया।
 
				

