
– उत्तरकाशी में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में विभिन्न विभागों की संयुक्त टीमों द्वारा न्याय पंचायत स्तर पर एक दिवसीय आपदा संबंधी जन-जागरूकता प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमे न्याय पंचायत सौरा के 126, वि०खण्ड भटवाड़ी एवं न्याय पंचायत जखोल के 140 प्रतिभागी, वि०खण्ड मोरी में आपदा सम्बंधी जन जागरूकता कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों, छात्र-छात्राओं, जनप्रतिनिधियों व स्थानीय स्तर पर विभागीय कर्मियों सहित 266 उपस्थित प्रतिभागियों ने सहभागिता की। प्रशिक्षण में भूकंप, बाढ़, भूस्खलन, खोज-बचाव उपकरणों की जानकारी, प्राथमिक उपचार, सीपीआर, सैटेलाइट फोन उपयोग एवं आपदा नियंत्रण केंद्रों के टोल-फ्री नंबरों की जानकारी दी गई साथ ही व्यवहारिक अभ्यास भी कराया गया।



