Breakingउत्तराखंडक्राइम

बडकोट पुलिस द्वारा दो वारंटी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

Two warrant accused arrested by Budkot police

बडकोट पुलिस द्वारा 2 वारंटी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

वांछित अभियुक्त/वारण्टियों की गिरप्तारी हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत *थाना बड़कोट पुलिस* द्वारा माननीय कुटुम्ब न्यायालय उत्तरकाशी द्वारा *धारा 125 सीआरपीसी में जारी गिरफ्तारी/रिकवरी वारण्ट से सम्बन्धित 2 वारण्टी* अभियुक्तों फकीरचन्द पुत्र पूरण चन्द निवासी ग्राम पौन्टी थाना बड़कोट उत्तरकाशी हाल पता खरसाड़ी, मोरी उत्तरकाशी उम्र-49 वर्ष व बालचन्द पुत्र पूरणचन्द निवासी ग्राम पौन्टी थाना बड़कोट जिला उत्तरकाशी हाल पता वर्ड नं.- 4 नियर साई मन्दिर पुरोला, उत्तरकाशी उम्र- 42 वर्ष को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

वृद्ध पिता की देखभाल व भरण-पोषण न करने पर उक्त दोनों भाईयों पर माननीय कुटुम्भ न्यायालय उत्तरकाशी में 125 सीआरपीसी के अन्तर्गत वाद चल रहा है, दोनों लम्बे समय से माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने से बत रहे थे जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा दोनों का गिरफ्तारी वारण्ट जारी किया गया है।

*गिरफ्तारी टीम-*
1- अपर उ0नि0 दिगपाल सिंह
2- हे0कानि0 सुरेश थपलियाल
3-पीआरडी बालचन्द

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button