उत्तराखंड
बड़कोट पुलिस ने 2 लाख कीमत के खोये मोबाइल बरामद कर फोन स्वामियों को लौटाए

*बड़कोट पुलिस ने 2 लाख कीमत के 9 खोये हुये मोबाईल बरामद कर वापस लौटाये।*
CEIR Portal खोये हुये मोबाईल फोन को ट्रैस करने मे काफी मददगार साबित हो रहा है। थाना बड़कोट पुलिस द्वारा पिछले एक माह में कारीब 2 लाख क़ीमत के 9 खोये हुये मोबाईल फोन बरामद कर फोन स्वामियों को वापस लौटाए गये हैं। फोन स्वामियों द्वारा मोबाइल खोने के सम्बन्ध में CEIR Portal पर शिकायत दर्ज करवायी गयी थी, खोये मोबाईल फोन को थाना बड़कोट पुलिस द्वारा ट्रेस व बरामद करने के उपरान्त वापस लौटाया गया है। आप भी अपने खोये मोबाईल फोन के सम्बन्ध में CEIR Portal पर शिकायत रजिस्टर्ड कर ट्रैस करवा सकते हैं। CEIR Portal पर शिकायत रजिस्टर्ड करने के लिये मोबाइल बिल, ID कार्ड, मिसिंग रिपोर्ट आदि कागजात जरुरी हैं।