उत्तराखंड

बेसुध हालत में राह में पड़ी महिला को जिला प्रशासन ने सकुशल पंहुचाया घर

The district administration safely sent home a woman who was found unconscious on the road

बेसुध हालत में राह में पड़ी महिला को जिला प्रशासन से सकुशल पंहुचाया घर

देहरादून अपर जिलाधिकारी (प्र०) जयभारत सिंह रिंग रोड रायपुर से गुजर रहे थे उनकी दृष्टि एक बेसुध हालत में सड़क किनारे पड़ी महिला पर गई, जिस पर अपर जिलाधिकारी ने आपदा कन्ट्रोरूम पर सूचना देते हुए तत्काल महिला को सहायता पंहुचाने के निर्देश दिए। इस पर जिला आपदा कंट्रोलरूम, देहरादून से टीम भेजी गई जिसमें 01 होमगार्ड एवं 02 महिला कर्मचारी के साथ ही चीता पुलिस भी मौके पर गई। टीम द्वारा सर्वप्रथम महिला को सकुशल उनके घर पहुंचाया गया एवं उनकी बेटी से जानकारी लेने पर उन्हांेंने बताया कि मेरी माता जी का नाम सरिता भट्ट, पत्नी स्वर्गीय विमल कुमार भट्ट, गढ़वाली कॉलोनी की निवासी हैं, जिनकी उम्र 48 वर्ष है तथा पिता की मृत्यु के बाद माता मानसिकरूप से असवस्थ चल रही हैं, जिस कारण वह कई बार घर का रास्ता भूल और भटक जाती हैं। उन्होंने माता को सकुशल घर पंहुचाने पर प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button