Breakingउत्तराखंडदुर्धटना

वाहन दुर्घटनाग्रस्त, पेड़ में अटका वाहन, घायलों को सकुशल निकाला sdrf ने

Vehicle crashed, vehicle stuck in a tree, SDRF rescued the injured safely

आज दिनांक 25 जुलाई 2025 को SDRF को प्रातः 09:00 बजे पुलिस चौकी ब्यासी से सूचना प्राप्त हुई कि कोडियाला स्थित ताज होटल के समीप एक वाहन सड़क से नीचे गिर गया है। सूचना मिलते ही SDRF पोस्ट ब्यासी से अपर उप निरीक्षक शेखर चंद्र जोशी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम तत्काल रवाना हुई।

मौके पर पहुंचने पर पता चला कि एक क्रेटा वाहन (UK07P-8707) सड़क से फिसलकर लगभग 10 मीटर नीचे पेड़ पर अटक गया था। वाहन में तीन पुरुष व एक महिला सवार थे। सौभाग्यवश सभी को केवल हल्की-फुल्की चोटें आईं थीं।

SDRF टीम द्वारा बिना विलंब किए सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया तथा तत्काल प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया। इस संवेदनशील क्षण में SDRF के रेस्क्यू कर्मियों की त्वरित कार्रवाई ने चार लोगों की जिंदगी को गंभीर संकट से बचा लिया।

वाहन में सवार व्यक्तियों की जानकारी निम्नलिखित है:

श्री आशुतोष नेगी, पुत्र – श्री अनूप नेगी (चालक)
श्री अनूप नेगी, पुत्र – स्व. सुरेन्द्र नेगी
श्री मुकेश, पुत्र – श्री वीरेंद्र सिंह
श्रीमती मोनिका, पत्नी – श्री मुकेश नेगी

सभी व्यक्ति श्रीनगर से देहरादून की ओर यात्रा कर रहे थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button