उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस०एल०सेमवाल ने मतदान सम्बंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर लिया जायजा
Deputy District Election Officer S.L. Semwal inspected the arrangements related to voting.
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशों के क्रम में मतदान प्रक्रिया को शान्ति एवं निष्पक्ष के साथ सम्पन्न कराये जाने को लेकर नौगांव विकास खडं के मतदेय स्थल राजकीय प्राथमिक विद्यालय बलाडी़, पलेटा, थानकी, गोना, पुजेली तथा छतरी भानी में मुख्य विकास अधिकारी / उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस०एल०सेमवाल ने मतदान सम्बंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया l
उन्होंने बूथ स्थलों में पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय सभी सम्बंधित निर्वाचन कार्यों में तैनात कार्मिकों को स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुये कहा कि मतदान प्रक्रिया दौरान किसी भी तरह की शिथिलता न बरती जाए l सुरक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं को मतदान से पूर्व ही गहनता परख लिया जाए l
पारदर्शिता के साथ मतदान प्रक्रिया क्रियान्वित करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुये यह सुनिश्चित करने को कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का गंम्भीरता पूर्वक अनुपालन किया जाए l
तत्पश्चात उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय पलेठा के सम्पर्क मार्ग में इन्टर लोकिंग ट्रयल स्थापित न होने पर खंड विकास अधिकारी को इस सबंध रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।