उत्तराखंडधार्मिकपर्यटन

प्रधानमंत्री व गृहमंत्री से मिले चारधाम सयुक्त संरक्षण समिति व तीर्थ पुरोहित, कपाटोद्घाटन पर किया आमंत्रित

Chardham Joint Conservation Committee and Tirth Purohit met Prime Minister and Home Minister, invited for Kapadodghatan

 

चारधाम संयुक्त संरक्षण समिति उत्तराखंड के तत्वाधान में आज चारधाम के तीर्थपुरोहित एवं हितधारकों ने सांसद अनिल बलूनी के नेतृत्व में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से भेंट की एवं उन्हें आमंत्रण दिया। प्रधानमंत्री ने चारधाम में शीतकालीन यात्रा व आगामी यात्रा के मद्देनजर बातचीत की तथा स्वरोजगार व वोकल फॉर लोकल पर जोर दिया। गृहमन्त्री अमित शाह ने चारधाम में निरंतर मूलभूत सुविधाएं विकसित करवाने हेतु हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं व सुझाओं पर चर्चा की।


गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने समस्त श्रद्धालुओं के लिए हर स्थान पर दर्शन की व्यवस्था हेतु विशेष प्रबंध करने का आश्वासन दिया। सड़क एवं रज्जू मार्ग पर विशेष चर्चा की गई और सुव्यवस्थित मार्ग ज़ोर दिया। बैठक में अध्यक्ष पं.अशोक सेमवाल, संयोजक महंत अजय पुरी, उपाध्यक्ष पवन उनियाल, लक्ष्मीनारायण जुगडान, भास्कर डिमरी, महासचिव अभिषेक आहलूवालिया, सहसचिव प्रतीक कर्णवाल अरुण बगवाड़ी, सतीश लखेड़ा, प्रदीप सेमवाल आदि मौजूद रहे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button