उत्तराखंड

स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स का नानकमत्ता में दो दिवसीय प्रान्तीय अधिवेशन संपन्न

State Union of Working Journalists' two-day provincial convention concluded in Nanakmatta

स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स का प्रान्तीय अधिवेशन संपन्न।

चुनाव में शंकर दत्त शर्मा अध्यक्ष,लक्ष्मी बिष्ट मधु महामंत्री व मनोज आर्य कोषाध्यक्ष पुनः निर्वाचित

नानकमत्ता।स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स(रजि०) का दो दिवसीय प्रान्तीय अधिवेशन नानकमत्ता पर्वतीय सस्कृति उत्थान समिति, नानकमत्ता के सभागार में यूनियन के प्रान्तीय अध्यक्ष शंकर दत्त शर्मा की अध्यक्षता व महामंत्री लक्ष्मी बिष्ट मधु के संचालन में संपन्न हुआ।अधिवेशन में संगठन की मजबूती को लेकर विचार विमर्श किया गया तथा यूनियन की जिला इकाइयों को सक्रिय करने हेतु सभी इकाइयों में नये चुनाव करा कर संगठन के प्रति समर्पित व सक्रिय पत्रकार साथियों को जिम्मेदारी दिये जाने का निर्णय लिया गया।अधिवेशन में फेसबुकिया पत्रकारों को संगठन से दूर रखने ,पत्रकार उत्पीड़न होने पर सभी पत्रकार संगठनों को एक मंच पर लाने,राज्य सरकार से श्रमजीवी पत्रकार पेंशन में 15 वर्ष मान्यता की बाध्यता समाप्त कर 5 वर्ष कराने और मान्यता के स्थान पर अनुभव 15 वर्ष की बाध्यता कराये जाने तथा इस अनुभव की बाध्यता के लिए जिला सूचना अधिकारी द्वारा प्रत्येक वर्ष जनपद के पत्रकारों की सूची जारी किये जाने की मांग उठाई गई।यूनियन के कोषाध्यक्ष मनोज आर्य ने बीते दो वर्ष का लेखा जोखा रखा। कार्यक्रम में सितारगंज इकाई के नवनियुक्त अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी,महामंत्री पूरन डसीला व कोषाध्यक्ष विकास गुप्ता का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। राष्ट्रीय संगठन के कोषाध्यक्ष सुनील थपलियाल की देखरेख में कार्यकारिणी के चुनाव में कुछ पदाधिकारियों को बदल कर सर्वसम्मति से यूनियन के अध्यक्ष शंकर दत्त शर्मा, महामंत्री लक्ष्मी बिष्ट मधु व कोषाध्यक्ष मनोज आर्य सहित सभी को अगले दो वर्ष के लिए निर्वाचित घोषित किया गया।तथा कार्यकारणी विस्तार करने के साथ मजबूती से पत्रकार हितों के लिए कार्य करने का भरोषा दिया। अधिवेशन में आई एफ डब्ल्यू जे के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुनील थपलियल, राजेन्द्र तिवारी, शिवसिंह थलवाल, प्रदेश सचिव भगवती रतूड़ी, द्वारिका सेमवाल, सुरेन्द्र नौटियाल, नितिन चौहान, पृथ्वी दत्त नैठानी, दीपक नौटियाल, पूरन डसीला, शक्ति सिंह बर्थवाल, जितेंद्र सिंह, महावीरसिंह राणा, राजेश देउपा, वीरेंद्र तिवारी, विकास गुप्ता, मुकेश सरकार, राहुल कनोजिया, जयंत मण्डल, विनीता राणा व दीपा तिवारी मयंक त्यागी, संदीप जुनेजा, परवीन कुमार आदि कार्यकारणी सदस्यों ने विचार व्यक्त किये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button