Breakingउत्तराखंड

प्रधानमंत्री माँ गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा और हर्षिल का भ्रमण, पढ़े पूरी खबर

Prime Minister visits Mother Ganga's winter stay Mukhwa and Harshil, read full news

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का आगामी फरवरी माह में गंगा जी के शीतकालीन प्रवास मुखवा और हर्षिल का भ्रमण संभावित है। जिसे देखते हुए जिले के इस सीमांत क्षेत्र के निवासी अत्यंत उत्साहित हैं। प्रधानमंत्री के संभावित भ्रमण को लेकर जिला प्रशासन के स्तर से तैयारियां तेज कर दी गई है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने आज पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ हर्षिल एवं मुखवा का भ्रमण कर प्रधानमंत्री के दौरे के लिए विभिन्न विभागों व संगठनों के स्तर से की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और प्रधानमंत्री की आगवानी, रूट प्लान एवं अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया।


प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए मुखवा गांव की सड़क को सुधारे जाने के साथ ही बिजली, पानी, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने का काम शुरू किया गया है। मुखवा में गंगा मंदिर को भी सजाया-संवारा जा रहा है। जिलाधिकारी सहित अधिकारियों की टीम ने आज मुखवा गांव जाकर वहां पर निर्माणाधीन पार्किंग स्थल तथा अन्य कार्यों का निरीक्षण किया और गंगा मंदिर के मार्ग के पुनर्निर्माण सहित गंगा मंदिर एवं इसके परिसर में किए जाने वाले कार्यों के संबंध में मंदिर समिति के पदाधिकारियों एवं स्थानीय ग्रामीणों से विचार-विमर्श किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की विभिन्न व्यवस्थाओं व कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी मंदिर समिति के अध्यक्ष धर्मानंद सेमवाल तथा सचिव सुरेश सेमवाल सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई और तय किया गया कि मंदिर से सटे भवन की छत पर व्यू प्वांईंट का निर्माण किया जाएगा ताकि प्रधानमंत्री यहां से हिमालय एवं हर्षिल घाटी के मनारेम दृश्य को निहार सकें। जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री की आगवानी के लिए गांव के प्राचीन भवनों का सौंदर्यीकरण करने का भी निश्चय किया है। मंदिर समिति के पदाधिकारियों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री के संभावित भ्रमण पर अत्यधिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि गंगा के मायके और शीतकालीन गद्दी स्थल मुखवा गांव के लोग प्रधानमंत्री श्री मोदी के आगमन को लेकर अत्यंत उत्साहित हैं। मंदिर समिति और ग्रामीणों ने भी अपने स्तर पर प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारियां शुरू कर दी हैं। ग्रामीणों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आगमन से शीतकालीन यात्रा एवं पर्यटन को नया आयाम मिलना तय है।

प्रधानमंत्री के संभावित दौरे में ‘वाईब्रेंट विलेज‘ में शामिल सुरम्य पर्यटन स्थल हर्षिल और जाड जन-जाति के वाशिंदों के गांव बगोरी में भी जिला प्रशासन के स्तर से तैयारियां की जा रही हैं। अधिकारियों की टीम ने आज इन दोनों गांवों का भी निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं और तैयारियों का खाका खींच उस पर तेजी से काम करने की कवायद शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री की आगवानी हेतु हर्षिल में विल्सन इस्टेट स्थित उद्यान विभाग के परिसर के समतलीकरण एवं सौंदर्यीकरण करने की तैयारी की जा रही है। जिलाधिकारी के साथ गई अधिकारियों की टीम ने आज हर्षिल में तैनात सैन्य बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल सत्येन्द्र सिंह सहित अन्य सैन्य अधिकारियों के साथ भी बैठक कर प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया।

जिलाधिकारी के साथ इस भ्रमण में पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल, मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल, प्रभागीय वनाधिकारी डीपी बलूनी, अधीक्षण अभियंता लोनिवि हरीश पांगती, जिला पर्यटन विकास अधिकारी केके जोशी, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेडा रॉकी कुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि अनदीप राणा, तहसीलदार भटवाड़ी सुरेश सेमवाल सहित अन्य अधिकारी भी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button