नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक ने कार्यभार ग्रहण कर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का लिया फीडबैक
The newly appointed Superintendent of Police took charge and took feedback on security and law and order
नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक ने कार्यभार ग्रहण कर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था का लिया फीडबैक
जनपद उत्तरकाशी की *नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सरिता डोबाल* द्वारा आज दिनांक 30.11.2024 को उत्तरकाशी पुलिस कप्तान के रुप में कार्यभार संभाला गया है, राज्य गठन के बाद वह जनपद उत्तरकाशी की 19वीं तथा पहली महिला पुलिस अधीक्षक हैं, कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व उनके द्वारा सर्वप्रथम *उत्तरकाशी स्थित विश्वनाथ मंदिर में बाबा काशी विश्वनाथ की पूजा-अर्चना* कर आशीर्वाद लिया गया। चार्ज ग्रहण करने के उपरांत उनके द्वारा पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में पुलिस के अधिकारियों के साथ मीटिंग आयोजित कर जनपद की अपराध, कानून, सुरक्षा तथा पुलिस व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया गया।
*उनके द्वारा बताया गया कि जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने तथा अपराध पर अंकुश लगाने हेतु वह लगातार प्रयासरत रहेंगी, जनसुरक्षा को मजबूत करना, जनता व पुलिस के बीच विश्वास बढ़ाने के साथ ही महिला सुरक्षा, साइबर अपराध व नशे की रोकथाम को प्राथमिकता दी जाएगी।*