उत्तराखंडविज्ञान

सीमांत जनपद विज्ञान महोत्सव का ब्लॉक स्तरीय आयोजन न्यू सुमन ग्रामर इण्टर कालेज बड़कोट में हुआ सम्पन्न

Block level event of Border District Science Festival was organized at New Suman Grammar Inter College, Barkot

 

सीमान्त जनपद विज्ञान महोत्सव के तृतीय संस्करण का ब्लॉक स्तरीय आयोजन आज न्यू सुमन ग्रामर इण्टर कालेज बड़कोट में सम्पन्न हुआ। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० कपिलदेव रावत, विशिष्ट अतिथि श्रीमती विजयलक्ष्मी रावत प्रधानाचार्य रा० बालिका इण्टर कालेज बड़कोट ने दीप प्रजल्वित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। ब्लॉक समन्वयक जनक सिंह रावत ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण के महत्व को रखा। कार्यक्रम के संयोजक न्यू सुमन ग्रामर इण्टर कालेज बड़कोट के प्रधानाचार्य देवेन्द्र सिंह राणा ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामना दी।


इस वर्ष के विज्ञान महोत्सव कार्यक्रम थीम जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक जल संसाधन एवं संरक्षण का एकीकरण- “सतत भविष्य के लिए एक मार्ग” पर केन्द्रित है, इसका उददेश्य जलवायु परिवर्तन प्राकृतिक जल संसाधन एवं संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण मुद्धों पर चर्चा को बढ़ावा देना है। और ऐसी रणनितियां विकसित करना है जो पहाड़ी क्षेत्रों में एक स्थायी और स्थिति स्थापक भविष्य सुनिश्चित करे। इसके अन्तर्गत आयोजित प्रतियोगिता में कमशः प्रथम व द्वितीय स्थान पर निम्न प्रतिभागी रहे:-

कविता पाठ हिन्दी (जूनियर) कु० अर्चना रा० ई०का० बर्निगढ़, शक्ति राजगढ़ी
कविता पाठ हिन्दी (सीनियर) नीरज राणा कण्डारी, प्राची डामटा
कविता पाठ अंग्रेजी (जूनियर) मानसी पंवार सुमन ग्रामर, आरुधि पंवार डामटा
कविता पाठ अंग्रेजी (सीनियर). शिवानी उनियाल रा०ई०का नौगाँव, स्नेहार रावत
विज्ञान पर आधारित मॉडल (जूनियर). मानसी पंवार सुमन ग्रामर, दिया रा०ब०ई० क
विज्ञान पर आधारित मॉडल (सीनियर) अनुज सुमन ग्रामर, प्राची गंगनानी
विज्ञान पर आधारित प्रश्नोत्तरी (जूनियर) रा०ई०का० बर्गीगाड, रा०ई० का० कलोगी
विज्ञान विज्ञान पर आधारित प्रश्नोत्तरी (सीनियर) रा०ई०का० खरादी, रा०ई०का० कलोगी
विज्ञान पर आधारित नाटक मंचन (जूनियर) रा०इ०का० बर्नगाड़
विज्ञान पर आधारित नाटक मंचन (सीनियर) रा0ई० का० सरनोल, रा०ई०का०कलोगी

कार्यक्रम में वीरेन्द्र बसियाल, डॉ० मनमोहन सिंह रावत, हिमानी पूरी, रतन लाल काला, एस०एस० रावत, राजेश बिजल्वाण, उदयचन्द कुमांई, हरदेव असवाल, श्याम सिंह चौहान, सुरेश असवाल, श्रीमती कपिला रावत, रोशन बर्तवाल, रविन्द्र रावत, आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन विनोद रावत सह समन्वयक व राधेश्याम नौटियाल ने संयुक्त रूप से किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button