उत्तराखंड

महंत अजयपूरी जी को केदारघाटी सम्मान देकर किया गया सम्मानित

Mahant Ajaypuri ji was honored with Kedarghati Samman

त्रियुगीनारायण मेला एवं जनहित विकास समिति के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वामन द्वादशी मेले के समापन दिवस पर उत्तरकाशी में संस्कृति व पर्यटन विकास के कार्यक्रमों विश्व पटल पर पहुंचाने पर “केदारघाटी सम्मान” से महंत अजय पूरी जी को सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गणेश गोदियाल, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक मनोज रावत एवं ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल, मेले के अध्यक्ष दिवाकर गैरोला तथा त्रियुगीनारायण ग्राम प्रधान व उत्तराखंड की प्रख्यात यूट्यूबर प्रियंका तिवारी ने यह सम्मान अजय पुरी को प्रदान किया।

उत्तरकाशी श्री विश्वनाथ मंदिर के महंत व चारधाम होटल एसोसिएशन अध्यक्ष अजय पुरी ने अपने उद्बोधन में मेला समिति का धन्यवाद ज्ञापित कर समस्त ग्राम वासियों को उत्तरकाशी में मंगसिर बग्वाल, माघ मेला, महाशिवरात्रि में आमंत्रित किया तथा त्रियुगीनारायण के बाड़ाहाट, उत्तरकाशी के विश्वनाथ संबंध में विस्तार पूर्वक ऐतिहासिक जानकारी दी। गत 13 नवंबर 2016 को 110 ग्रामीणों के साथ त्रियुगीनारायण जी की डोली पदयात्रा पर 27 सालों के पश्चात आई थी। मेले और परंपराओं का आदान प्रदान ही हिमालय का परिचय है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा, गणेश राणा, योगेंद्र तिवारी, मीनाक्षी घिल्डियाल, पहाड़ी स्टोर के संस्थापक रमन शैली, सुरेंद्र गंगाडी, नीलम पुरी, अभिज्ञान पुरी, नीरज चौहान, विजय गंगाडी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button