उत्तराखंड
बागेश्वर- कपकोट क्षेत्र के तोली निवासी की महिला को sdrf ने किया रेस्क्यू
Bageshwar- SDRF rescued a woman from Toli in Kapkot area

जनपद बागेश्वर- कपकोट क्षेत्रान्तर्गत तोली निवासी महिला का रेस्क्यू
दिनाँक 13 सितंबर 2024 को SDM कपकोट के माध्यम से SDRF को सूचना प्राप्त हुई कि एक बीमार महिला मार्ग अवरुद्ध होने के कारण रास्ते मे फंसी हुई है। सूचना मिलते ही SI राजेन्द्र रावत के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।
मौके पर परिजनों द्वारा बताया गया कि उक्त 62 वर्षीय महिला को पेट दर्द, चक्कर, सांस चढ़ने और उल्टी की समस्या हो रही थी। एसडीआरएफ की टीम ने ग्रामीणों की सहायता से चम्पा देवी को स्लाइडिंग जोन से सुरक्षित पार कराकर भराड़ी बाजार तक पहुंचाया, जहां से उन्हें अस्पताल ले जाया गया।



