उत्तराखंड

राज्य में भारी बारिश के दौरान SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन, देखिए वीडियो…

राज्य में भारी बारिश के दौरान SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

राज्य में हुई भारी बारिश के दौरान SDRF उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा निम्नवत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए गए एवं अनेक स्थानों पर टीम मौके पर रेस्क्यू कार्य कर रही है:-

➡️ सतपुली: इंटर कॉलेज के पास मुख्य मार्ग पर गिरे पेड़ को हटाकर मार्ग सुचारू किया गया।

➡️ डीसीआर पौड़ी गढ़वाल: चीला बीन नदी में फंसे व्यक्ति को सुरक्षित निकाला गया, कोई जनहानि नहीं।

➡️ घनसाली: मुख्य मार्ग पर गिरे पेड़ को हटाकर मार्ग सुचारू किया गया।

➡️ घनसाली: गांव में बादल फटने से दो मृतक, एक घायल; टीम मौके पर।

➡️ गोचर: बेल चोरी में मकान गिरा, एक महिला का शव बरामद।

➡️ सरियापानी: चौखटिया द्वाराहाट में नदी का जलस्तर सामान्य, हल्की बारिश।

➡️ सहस्त्रधारा: रायपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के पास एक व्यक्ति के बहाने की सूचना पर सर्च आभियान

➡️ बूढ़ा केदार: थाती गांव से टीम सकुशल वापस, 3 घर खाली कराए गए।

➡️ लैंचोली: बादल फटने और लैंडस्लाइड की घटना; टीम रेस्क्यू अभियान में जुटी।

➡️ देहरादून: भोगपुर सोडा सरोली में गिरे पेड़ को हटाकर मार्ग सुचारू किया गया।

➡️ उजेली: बोन क्षेत्र में बाढ़, कोई जनहानि नहीं; स्थिति सामान्य।

➡️ देहरादून: जूडो के पास लैंडस्लाइड, एंबुलेंस फंसी; मार्ग खुला, एक घायल।

➡️ धुमाकोट: जाति गांव बाजरो में जलभराव, टीम रवाना।

➡️ केदारनाथ: जंगल चट्टी में फंसे लोग; टीम घटनास्थल हेतु रवाना।

➡️ मोरी: इंटर कॉलेज के पास गिरे पेड़ की सूचना पर टीम रवाना।

➡️ 01 टीम केदारनाथ पोस्ट से ओर 01 टीम लिनचौली से सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए नीचे की ओर आ रही है, जबकि 01 एसडीआरएफ टीम सोनप्रयाग से पहाड़ी रास्तों से होते हुए ऊपर की ओर रेस्क्यू करने जा रही है।

उत्तरकाशी : आज 01 अगस्त 2024 को जनपद उत्तरकाशी मोरी में मोरी इंटर कॉलेज में पेड़ गिरने की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर यातायात सुचारू करवाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button