पुलिस अधिकारियों ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों व कारोबारियों के साथ आयोजित की समन्वय बैठक, यात्रा व्यवस्था बेहतर करने के लिए मांगे सुझाव
Police officers organized a coordination meeting with the temple committee officials and businessmen, sought suggestions to improve the travel arrangements
पुलिस अधिकारियों ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों व यात्रा से जुडे कारोबारियों के साथ आयोजित की समन्वय बैठक
यात्रा व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए सुझाव लिए गये
जनपद उत्तरकाशी में चारधाम यात्रा चरम पर है, प्रतिदिन *श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम* में श्रद्धालु भारी संख्या में दर्शन के लिए आ रहे हैं, यात्रा के सरल, सुगम एवं सुरक्षित संचालन के लिए उत्तरकाशी पुलिस तत्परता से कार्य कर रही है, यात्रा रुटों पर लगातार बढ रहे यातायात दबाव के मध्यनजर सुचारु यातायात व्यवस्था व सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस द्वारा कुछ संकरे व संवेदनशील स्थानों पर गेट सिस्टम लागू किया गया है साथ ही पहाडी मार्गों पर सुरक्षा की दृष्टि से रात्रि में यात्रा को प्रतिबंधित किया गया है, यात्रा व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर करने के लिए आज दिनांक 24.05.2024 को *उत्तरकाशी पुलिस के अधिकारियों द्वारा पुलिस चौकी भटवाड़ी व गंगोत्री धाम में समन्वय बैठक* आयोजित की गयी, पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कि *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उत्तरकाशी* के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस यात्रा के सरल, सुगम व सुरक्षित संचालन के लिए लगातार प्रयास कर रही है साथ ही स्थानीय यात्रा कारोबारियों, व्यवसायियों के हितों का भी ध्यान रखा जा रहा है, सुरक्षित व सुचारु यात्रा हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा बैरियर प्वाँइट पर रात्रि 08.00 बजे के बाद वाहनों को यात्रा हेतु धाम पर नहीं भेजा रहा है, यदि श्रद्धालुओं का बैरियर से आगे कहीं होटल बुकिंग है तो ऐसे यात्रा वाहनों को होटल/धर्मशाला तक जाने की अनुमति दी जा रही है। गंगोत्री धाम से रात्रि 09.00 बजे के बाद उन्हीं श्रद्धालुओं को वापस आने दिया जा रहा है जिनका रास्ते में होटल/धर्मशाला की बुकिंग है। *पहाडी मार्गों पर सुरक्षा की दृष्टि से रात्रि 11.00 बजे के बाद यात्रा को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।* मीटिंग मे पुलिस द्वारा होटल व्यवसायियों, कारोबारियों व मंदिर समिति के पदाधिकारियों के यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े फीडबैक लिए गये, बेहतर यात्रा प्रबन्धन हेतु सभी से सुझाव भी लिए गये।
*गंगोत्री धाम पर मीटिंग में निरीक्षक यातायात श्री राजेन्द्र नाथ, थानाध्यक्ष हर्षिल श्री उमेश नेगी, चौकी प्रभारी गंगोत्री श्री जगत सिंह, गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, गंगोत्री व्यापार मण्डल अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी जबकि चौकी भटवाडी पर प्रभारी निरीक्षक मनेरी श्री प्रमोद उनियाल, चौकी प्रभारी भटवाडी श्री निखिल देवे चौधरी, भटवाडी व्यापार मण्डल के पदाधिकारी व स्थानीय कारोबारी मौजूद रहे।