उत्तराखंडनिर्वाचन

विकलांग व बुजुर्गों के लिए होम वोटिंग की प्रक्रिया शुरू, आज 259 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट डाले, पढ़े पूरी खबर

Home voting process started for disabled and elderly people, today 259 voters cast postal ballots, read full news


जिले में दिव्यांग एवं 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से होम वोटिंग की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इन दोनों श्रेणियों के कुल 259 मतदाताओं ने आज पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रबल आस्था को अभिव्यक्त किया। जिनमें से 183 बजुर्ग एवं 76 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। जिले में 75 मतदान टोलियों ने इन मतदाताओं के घर जाकर मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई।
जिले में होम वोटिंग सुविधा का लाभ उठाने के लिए फार्म 12 डी में आवेदन करने वाले मतदाताओं में से कुल 484 मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट जारी किए गए थे। जिनमें 85 वर्ष से अधिक आयु के 339 मतदाता तथा 145 दिव्यांग मतदाता हैं।
होम वोटिंग के लिए पुरोला विधान सभा क्षेत्र के लिए 19 यमुनोत्री में 34 तथा गंगोत्री में 22 मतदान टोलियों ने आज इन मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई। नोडल अधिकारी पुष्पेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि पहले दिन पुरोला विधान सभा क्षेत्र में 75 बुजुर्ग व 20 दिव्यांग मतदाताओं सहित कुल 95 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यमुनोत्री विधान सभा क्षेत्र में 68 बुजुर्ग व 28 दिव्यांग मतदाताओं सहित कुल 96 मतदाताओं ने अपने घर पर मतदान किया। जबकि गंगोत्री विधान सभा क्षेत्र में कुल 68 मतदाताओं जिनमें 40 बुजुर्ग व 28 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं, ने मतदान किया।
घर-घर जाकर मतदान के लिए गठित 75 मतदान पार्टियों में से हरेक टीम में दो मतदान अधिकारियों के अलावा एक माईक्रो प्रेक्षक व वीडियोग्राफी टीम तथा सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। सेक्टर मजिस्ट्रेटों को भी इस काम में जुटाया गया है। इस प्रकार होम वोटिंग के लिए चार सौ से भी अधिक कर्मियों को मतदाताओं के घरों पर भेजा गया है। अधिकांश बूथों पर इस सुविधा का लाभ उठाने वाले एक या दो ही मतदाता हैं।
पहले दिन पुरोला विधान सभा क्षेत्र के दूरस्थ सेवा गांव के मतदान केन्द्र में एक मात्र 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला ग्यारसी देवी सहित फिताड़ी गांव की 85 वर्ष से अधिक आयु की दो मतदाताओं भूमि देई व धर्मी देई ने भी मतदान में भाग लेकर लोकतंत्र के चुनावी पर्व के प्रति उत्साह और लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया।
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने कहा है कि होम जिले में होम वोटिंग का पहला 10 अप्रैल तक चलेगा तथा इसमें छूटे हुए मतदाताओं को दूसरे चरण में 11 से 14 अप्रैल तक होम वोटिंग के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button