Breakingउत्तराखंड

बाघ का आतंक, 22 बकरियों को बनाया निवाला

Terror of tiger, turned 22 goats into morsels

आज रात को ग्राम दारसों गांव के शान्ति प्रसाद थपलियाल के बकरियों को बाघ ने घर के अंदर घुस के लगभग 22 बकरियों को मार दिया। जिसमें कुछ बकरियों के शव अभी तक मिले नही हैं।


मौके पर ग्रामीण मारी हुई बकरियों की खोज कर रहे है जिसमे 13 बकरियों के शव अभी तक मिल गए है। 3 बकरियों के केवल पैर बचे हैं बाकी पूरे बाघ ने खा दिए हैं।
घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहोल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से बाघ को मारने की गुहार लगाई है।


ग्रामीणों के अनुसार बाघ विगत कई दिनों से इस क्षेत्र में दिखाई दे रहा था।
पीड़ित ने वन विभाग से मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button