उत्तराखंड

पत्रकार संगठन ने की अतिरिक्त सूचना अधिकारी के स्थानांतरण की मांग

Journalist organization demands transfer of additional information officer

उत्तरकाशी सूचना एंव लोक सम्पर्क विभाग में अतिरिक्त सूचना अधिकारी के स्थानान्तरण और विभागीय जांच को लेकर रंवाईघाटी पत्रकार संघ के पदाधिकारियों एंव सदस्यों ने अलग अलग तहसील पुरोला और बड़कोट में उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड, महानिदेशक सूचना एंव लोक सम्पर्क विभाग देहरादून को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है। साथ संघ ने 10 के भीतर कार्यवाही न होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है ।

मालुम हो कि रंवाई घाटी पत्रकार संघ से जुड़े पत्रकार उत्तरकाशी प्रभारी जिला सूचना अतिरिक्त अधिकारी सुरेश कुमार से नाराज है। इसको लेकर पूर्व में सूबे के मुख्यमन्त्री एंव सूचना एंव लोक सम्पर्क विभाग के महा निदेशक को मई में पत्र देकर स्थानान्तरण की मांग कि थी ।
आज ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार दिनेश रावत, राधेकृष्ण उनियाल, अध्यक्ष सुनील थपलियाल, ओकार बहुगुणा, नितिन चौहान, जय प्रकाश बहुगुणा, कोषाध्यक्ष बलदेव सिंह भण्डारी, विनोद रावत, विरेन्द्र सिंह चौहान, मदन पैन्यूली, सचिन नौटियाल, उपेन्द्र असवाल, कुँवर सिंह तोमर, सन्दीप चौहान सहित दर्जनों पत्रकार शामिल थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button