आज माननीय केन्द्रीय पर्यटन मंत्री भारत सरकार जी. किशन रेड्डी से आज चारधाम होटल एसोसिएशन एव होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी के प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुलाकात कर चारधाम यात्रा मे सीमित संख्या व सिर्फ ऑनलाइन पंजीकरण के कारण आ रही परेशानियों एव धरातली स्तिथि से अवगत कराया गया।
चार धाम यात्रा पर लगभग 60% किसान और ग्रामीण परिवेश के लोग यात्रा में आते हैं जिनके पास स्मार्टफोन या ऑनलाइन की सुविधा नहीं होती है जिस कारण उनके लिए ऑनलाइन पंजीकरण एक जटिल प्रक्रिया है साथ ही चार धाम यात्रा के पहले पड़ाव यमुनोत्री धाम के लिए 5500 की सीमित संख्या के कारण पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए यमुनोत्री धाम के लिए निर्धारित संख्या को बढ़ाने का विशेष आग्रह किया गया। जिसमें मंत्री जी द्वारा एसोसिएशन की परेशानियों को सुना गया एव इस सम्बंध मे माननीय प्रधानमंत्री एव माननीय मुख्यमंत्री से पुनर्विचार कर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया।
चारधाम होटल एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल मे चारधाम होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय पुरी, अध्यक्ष होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी शैलेन्द्र मटूडा, संरक्षक अशोक सेमवाल, उपाध्यक्ष धीरज सेमवाल व सचिव सुभाष सिंह कुमाईं उपस्थित थे।