उत्तराखंड

जिले की तहसीलों के पटवारियों को आवंटित की मोटर साईकिल

Motorcycle allotted to Patwaris of tehsils of the district

 

आपदा प्रबंधन एवं राजकीय कार्यों के त्वरित सम्पादन को लेकर पटवारियों को शासन स्तर से मोटर साईकिल वितरित की गई। शनिवार को उत्तरकाशी कलेक्ट्रेट परिसर से गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने जनपद की सभी तहसीलों के पटवारियों को आवंटित मोटर साईकिल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तहसील भटवाड़ी को 3 मोटर साइकिल, डुंडा को 3, चिन्यालीसौड़ को 3 एवं बड़कोट को 4, पुरोला को 3, मोरी को 3 औऱ जोशियाड़ा, धौंतत्री को एक- एक कुल 21 मोटरसाइकिल को रवाना किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button