सेब की पौधों का बागवानों के मध्य निःशुल्क वितरित
Free distribution of apple plants among the gardeners
पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा आयोजित शीतकालीन पौध वितरण कार्यक्रम में सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान विधायक ने स्थानीय नर्सरी में उत्पादित उच्च गुणवत्ता युक्त उन्नत किस्म के कलमी सेब की पौधों का बागवानों के मध्य निःशुल्क वितरित की। जिसमें क्षेत्र के बागवानों ने विधायक का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
विधायक ने कहा कृषि एवं बागवानी आजीविका की रीढ़ है। हमारी सरकार निरंतर इस दिशा में काम कर रही है। ताकि हमारे किसान एवं बागवान कृषि एवं बागवानी के क्षेत्र में अपनी आर्थिकी मजबूत कर आत्मनिर्भर बन सकें। इस दौरान विधायक ने सरकार द्वारा बागवानी के क्षेत्र में चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की। तथा सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी एवं क्षेत्र के प्रगतिशील किसान व बागवान एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी गण मौजूद रहे।