उत्तराखंड
बिजली कटौती से परेशान है जनपद वासी
Residents of the district are troubled by the power cut
उत्तरकाशी में पिछले दो महीने से रोजाना दो से तीन घंटे बिजली कटौती जारी है। जिले में सुबह, दिन, शाम को बिजली कटौती की जा रही है। जिसके चलते जनपदवासी को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जनपद में लगातार हो रही बिजली कटौती पर स्थानीय लोगो ने गहरी नाराजगी जताई है।
स्थानीय लोगो का कहना है कि उत्तरकाशी में दो जल विद्युत परियोजनाएं होने के बावजूद लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। बिजली कटौती से व्यापार पर असर तो पड़ रहा है साथ ही बोर्ड परीक्षाएं नजदीक आने पर बच्चों की पढ़ाई भी खासी प्रभावित हो रही है। स्थानीय लोगो ने चेतावनी दी है कि अगर विभाग जल्द ही बिजली कटौती बंद नहीं करता है तो आंदोलन किया जाएगा।