यमुनोत्री विधानसभा में राज्य योजना से स्वीकृत नलकूप योजनाओं के लिये मुख्यमंत्री जी का जताया आभार:- संजय डोभाल
Expressed gratitude to the Chief Minister for the tube well schemes approved under the state plan in Yamunotri Vidhan Sabha:- Sanjay Doval
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ज़ी का आभार प्रकट करते हुऐ यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने धन्यवाद किया। उन्होंने कहा आपके नेतृत्व में बड़कोट एवं चिन्यालीसौड को पानी की समस्याओं के लिए बड़कोट में 2 करोड़ 90 लाख एवं 97 लाख की योजना और चिन्यालीसौड में 2 करोड़ 72 लाख की योजना राज्य योजना के अंतर्गत स्वीकृति दी। नगर पालिका बड़कोट में धरना आंदोलन में बैठे समस्त लोंगो को हार्दिक बधाई दे हुए विधायक ने समस्त लोंगो के अथक प्रयास से आज माननीय मुख्यमंत्री समक्ष शिष्टमंडल पहुंचा, जिसमें की पुरोला विधायक श्री दुर्गेश लाल ज़ी, भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र राणा ज़ी, पूर्व विधायक केदार सिँह रावत सहित अन्य कर्मठ आंदोलनकारी का धन्यवाद करता हु।
यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने कहा कि मेरी गैरमौजूदगी में आपने बड़कोट नगर पालिका पानी की समस्याओं को सुना और निराकरण किया उसके लिये समस्त नगरवासियों की ओर से मैं माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व धन्यवाद करता हु। इसके लिये मुझे आशा है कि आंदोलन में बैठे लोंगो को माननीय दुर्गेश लाल ज़ी एवं सत्येंद्र राणा ज़ी एवं केदार सिँह रावत ज़ी आंदोलन को खत्म करने का प्रयास करेंगे।
सीमांत समाचार पोर्टल को जानकारी देते हुए यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल जी ने बड़कोट नगरवासियों संदेश दिया कि उनके द्वारा राज्य योजना में बड़कोट में 4 करोड़ 57 लाख एवं चिन्यालीसौड में 2 करोड़ 72 लाख की योजना दी गयी है जिसको मेरे द्वारा धरातल में उतारा जाएगा इसका मैं वादा करता है।
उन्होंने कहा मेरे द्वारा माननीय मुख्यमंत्री ज़ी से समय माँगा गया था लेकिन बड़कोट के दिग्गज राजनेताओं ने मेरी अनदेखी करके हुए माननीय मुख्यमंत्री ज़ी से वार्ता की एवं पपिंग योजनाओं की स्वीकृति करवाने का आश्वासन लाया गया है। मैं उन सभी लोंगो का पुनः हार्दिक धन्यवाद एवं बधाई।