Breakingउत्तराखंड

25 मई तक ViP के दर्शन पर लगी रोक, सभी प्रदेशों व केंद्र शासित प्रदेशों को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने लिखा पत्र

VIP darshan banned till 25 May, Chief Secretary Radha Raturi wrote a letter to all states and union territories

चार धाम यात्रा 10 मई से प्रारंभ होने जा रही है। सीमित संख्या होने बाबजूद भी तीर्थ यात्रियों में काफी उत्साह देखने को मिला रहा है। आकड़ो की बात करे तो अब तक यमुनोत्री धाम में 2,92,193, गंगोत्री धाम में 3,29,246, केदारनाथ धाम में और बद्रीनाथ धाम में 5,33,518 रजिस्ट्रेशन हो चुके है। कुल मिलाकर 15 दिनों में तकरीबन 10 लाख तीर्थ यात्री चार धाम यात्रा पर आ रहे है। अधिक सँख्या की संभावना को देखते हुए मुख्य सचिव उत्तराखंड सरकार राधा रतूड़ी ने 25 मई तक किसी भी ViP के दर्शन पर रोक लगा दी है। जिसके लिये उन्होंने सभी प्रदेशों व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवो को भेजा पत्र भी भेज दिया है। जिसमे तीर्थ यात्रियों की सुविधा देखते हुए यात्रा प्रारंभ होने के 15 दिन बाद तक वीआईपीयों के आने पर रोक लगा दी गई है। मुख्य सचिव द्वारा ये फैसला श्रद्धालुओ को सुविधाजनक दर्शन करवाने को लेकर किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button