विधायक ने साढ़े चार करोड़ से ऊपर के मोटर मार्ग का शिलान्यास व भूमि पूजन कर कार्य शुभारंभ किया।
The MLA inaugurated the work by laying the foundation stone and performing Bhoomi Pujan for the motor road costing more than Rs 4.5 crore.
विकासखण्ड नौगांव में पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने PWD के अन्तर्गत #4_करोड़_69_लाख_53_हजार की स्वीकृत लागत से नौगांव-स्योरी मोटर मार्ग के अवशेष भाग में डामरीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का पुरानी मटियाली में शिलान्यास एवं भूमि पूजन कर कार्य शुभारंभ किया।
विधायक ने कहा इस मार्ग के डामरीकरण होने से स्योरी फल पट्टी के किसान एवं बागवानों को सेब की फसल को मंडी पहुंचाने में सुलभता होगी। जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी एवं उत्साह का माहौल बना हुआ है। क्योंकि इस मोटर मार्ग की मांग दशकों से पुरे क्षेत्रवासियों की रही है जो पूर्ण हो गई है, हमारा हमेशा ही प्रयास रहा है कि मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाए उसी का परिणाम है कि पुरोला विधानसभा में सर्वाधिक मोटर मार्गों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास विगत तीन वर्षों में किया गया है जो ऐतिहासिक उपलब्धि है।
इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष नौगांव श्रीमती अमिता परमार जी, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य श्री दलवीर चंद जी प्रदेश किसान मोर्चा मीडिया प्रभारी श्री जगमोहन चंद जी , जिला उपाध्यक्ष भाजपा श्रीमती कमला राणा जी, नगर पंचायत अध्यक्ष नौगांव श्री विजय कुमार जी, गढ़वाल मंडल किसान मोर्चा संयोजक श्री विजय सिंह रावत जी मण्डल महामंत्री श्री प्रताप सिंह चौहान जी एवं श्री गंगा सिंह जी , निवर्तमान प्रधान मंजियाली श्री प्रकाश रावत जी , पूर्व प्रधान मटियाली श्री जगेन्द्र राणा जी, श्री हरपाल सिंह जी सहित कई वरिष्ठ ज्येष्ठ श्रेष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।