उत्तराखंड

एकता दिवस के रूप में मनाई गई लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती

150th birth anniversary of Iron Man Sardar Vallabhbhai Patel celebrated as Unity Day

एकता दिवस के रूप में मनाई गई लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती

*SP उत्तरकाशी द्वारा दिलाई गई राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ*

*”Run For Unity” का आयोजन कर उत्तरकाशी पुलिस, गंगोत्री फिजिकल एकेडमी के युवक व स्कूली छात्र/छात्राओं द्वारा किया गया रैली/पैदल मार्च का आयोजन*

*नुक्कड़ नाटक एवं स्टाल लगाकर छात्र/छात्राओं एवं युवकों को किया गया जागरूक*

*श्रीमती कमलेश उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* के दिशा–निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा आज 31.10.2025 को *सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस* के रुप में मनाई गई, इस अवसर पर जनपद मुख्यालय में *”Run For Unity”* का आयोजन कर पुलिस, गंगोत्री फिजिकल एकेडमी के युवक व राजकीय बालिका इण्डर कॉलेज के छात्र/छात्राओं द्वारा संयुक्त रुप से रैली/पैदल मार्च का आयोजन किया गया।
रैली सुप्रसिद्ध विश्वनाथ मन्दिर से प्रारम्भ कर पुलिस लाईन के ग्राउंड में समापन की गई।
इसके उपरांत पुलिस लाइन उत्तरकाशी में *एस0पी0 उत्तरकाशी0 महोदया सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के चित्र का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया तथा सभी को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा की शपथ दिलाई गयी।* उनके द्वारा बताया गया कि सरदार पटेल जी ने एकजुट, सशक्त और समृद्ध भारत का स्वप्न देखा था, *मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी* के नेतृत्व में उनकी इस प्ररेणा को आगे बढाते हुये *“एक भारत श्रेष्ठ भारत”* का भावपूर्ण संकल्प लेकर *“भारत की एकता में विविधता”* की शाश्वत भावना को प्रत्येक क्षेत्र,भाषा संस्कृति और परंपरा में जीवंत बनाये रखना है, इसके लिए हर नागरिक और हर संस्था को राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में समान रुप से सहभागिता देनी है।
कार्यक्रम में राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा नशे के दुष्प्रभाव पर *नुक्कड नाटक के माध्यम से जनजागरुकता प्रस्तुति* दी गयी एवं पुलिस लाइन में लगाए गये साइबर जनजागरुकता, महिला अपराध, नए आपराधिक कानून, यातायात व आपदा सम्बन्धी स्टॉल में सभी युवकों/ छात्र/छात्राओं को साइबर सुरक्षा, महिला अपराध, नए आपराधिक कानून के क्रियान्वयन, उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति फीचर,यातायात नियम व आपदा उपकरणों की सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक किया गया।
इसके अतिरिक्त सभी थाना क्षेत्र में एकता दिवस के अवसर पर “Run For Unity” का आयोजन कर सभी को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा की शपथ दिलाई गयी, इस दौरान उपस्थित छात्र/छात्राओं/ स्थानीय नागरिकों एवं अन्य विभाग के अधिकारी/कर्मियों को साइबर अपराध, महिला अपराध एवं अधिकार, यातायात नियम, नये आपराधिक कानून, उत्तराखण्ड पुलिस एप्प आदि के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर सभी को जागरुक किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button