Breakingउत्तराखंड

12 दिन बाद खुला यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग, यातायात हुआ सुचारू, देखे वीडियो

Yamunotri National Highway opened after 12 days, traffic became smooth, watch video

उत्तरकाशी big breking

– 12 दिन बाद आखिरकार यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग ओजरी के पास यातायात के लिए सुचारू हो गया है। आपको बताते दे कि 28 जून को आई भारी बारिश के चलते अतिवृष्टि के कारण ओजरी के पास सड़क का एक बड़ा हिस्सा नाले के कटाव से कट गया था जिसके बाद यमुनोत्री मार्ग पर आवाजाही रुक गई थी।

राष्ट्रीय राजमार्ग बड़कोट ने दिन रात कार्य कर उक्त स्थान पर 27 मीटर लंबे वेली ब्रिज का निर्माण किया गया, जिसमें से आवाजाही प्रारंभ हो गई। सबसे पहले यमुनोत्री की ओर फसे वाहनों को पुल से गुजारा गया। जिससे वहाँ फंसे वाहन स्वामियों राहत मिली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button