होली के लिये सजने लगी बाजारों में दुकानें
Shops in the markets started decorating for Holi
रंगों का मशहूर त्यौहार होली महज तीन दिन बाद ही है और बाजारों में दुकाने भी सजकर तैयार हो गयी है, बच्चो के खिलोने से लेकर रंग बिरंगी बांसुरी, फौजी डिजाइन पिचकारी, वाटर कार्टून टेंक, गुब्बारे, कार्टून मुखोटे इत्यादी बाजारों की खूबसूरती बढ़ा रहे है,
उत्तरकाशी के बडकोट में दुकानदारों ने चाईनीज बायीं बायीं, सिर्फ और सिर्फ मेक इन इंडिया और हर्बल, फ्रूट फ्लेवर खुशबूदार स्वदेशी ब्रांडेड रंग के अलग अलग स्लग के बोल्ड और लटकन चस्पा कर दिए है ये स्लग ग्राहकों को खूब लुभा भी रहे है जिसको देखकर और पढ़कर ग्राहक भी खूब खरीददारी कर रहे है। खरीददारी में बच्चो में सबसे ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है, बच्चो के साथ ग्राहकों की माने तो वो उसी दूकान से होली के रंग और अन्य सामान खरीदना पसंद कर रहे है जहा सिर्फ मेक इन इंडिया मेड इन इंडिया के बोल्ड चस्पा किये हुए है,
दुकानदारों का यह तरीका ग्राहकों को होली के त्यौहार के प्रति खूब उत्साह भी दे रहा है, वही ग्राहकों की माने तो होली का त्यौहार संस्कृति का एक हिस्सा है जिसे वो मनाना चाहते है और दुवा कर रहे है कि होली पर्व बेहतरीन रहे, दुकानदारों की माने तो इस बार की होली में ग्राहको की पहली पसंद स्वदेशी और हर्बल रंग है जिसकी खूब मांग भी हो रही है।