पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय के निर्देशन मे आगामी चारधाम यात्रा के सुगम व बेहतर संचालन के दृष्टिगत आज SHO धरासू, कमल कुमार लुंठी द्वारा थाना धरासू पर स्थानीय होटल स्वामियों एवं ढाबा संचालकों की मीटिंग ली गयी। मीटिंग मे चारधाम यात्रा के बेहतर संचालन पर चर्चा-परिचर्चा की गयी। सभी से आगमी चारधाम यात्रा के दौरान यात्रा व्यवस्थाओं को सुगम व बेहतर बनाने मे पुलिस-प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गयी।
सभी को यात्रा के दौरान होटल-ढाबों के आस-पास पर्याप्त पार्किंग स्थल रखने, अनावश्यक रोड पर वाहन पार्क ना कराने, तीर्थ यात्रियों से सभ्य व्यवहार करने, भोजन की रेट लिस्ट दर्शनीय स्थान पर चस्पा करने, CCTV व होटल-ढाबों पर काम करने वाले बाहरी व्यक्तियों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य रुप से करवाने हेतु बताया गया।