होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी की बैठक में गंगोत्री विधायक श्री सुरेश चौहान जी ने चार धाम यात्रा को सुगम, सरल, बर्रिएर मुक्त बनने की बात कही।। पर्यंटन अधिकारी श्री कमल किशोर जोशी ने उत्तरकाशी को पर्यंटन स्थल में विकसित करने की बात रखी। आज 28 जुलाई को होटल एसोसिएशन की बैठक में चार धाम यात्रा को व्यवस्थित, सुचारु, चार धाम यात्रा में यात्रियों की सिमित संख्या का विरोध, चार धाम यात्रा मार्गों में जगह जगह पुलिस बर्रिएर को बंद करने, यात्रियों का पंजीकरण केवल एक जगह चेक करने, आलवेदार सडक का कार्य जल्दी प्रारम्भ करने, तेखला से हीना तक सडक चौड़ीकारण, गंगोरी पुल का पक्का, स्थायी निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग यथावत रखने, बिजली व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, होटलों का पर्यंटन विभाग में पंजीकरण को सरल बनाये जाने सहित प्रस्ताव रखे गए।।
इस अवसर पर 12 नये होटल व्यबसाईयों ने होटल एसोसिएशन की सदस्य्ता ग्रहण की है।। बैठक में अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह मटूड़ा, सचिव सुभाष कुमाई, चार धाम होटल एसोसिएशन अध्यक्ष अजय पुरी, संरक्षक अशोक सेमवाल, दीपेन्द्र पंवार, धनपाल पंवार, रविंद्र नेगी, आशीष कुड़ियाल, अरविन्द कुकरेती, रणवीर चौहान, गोविन्द चौहान, विजयपाल मखलोगा, अंकित उप्पल, सुरेश राना, गोपीनाथ रावत, राजेश जोशी, धीरज सेमवाल, विमल सेमवाल, उत्तम गुसाईं, शंकर दयाल पंत, दिनेश नेगी,दिनेश उप्पल, सहित अन्य होटल सदस्य शामिल रहे।।