उत्तराखंडसामाजिक

हिमालयन हेरिटेज सोसायटी द्वारा अग्निकांड से पीड़ित परिवार की गई मदद

Himalayan Heritage Society helps fire-affected family  

हिमालयन हेरिटेज सोसायटी द्वारा अग्निकांड से पीड़ित परिवार की गई मदद

जनपद उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक के ग्राम डगोली में कुंभ दास का मकान आग लगने से पूर्ण रूप से नष्ट हो गया था। जिसमें रखा सामान फर्नीचर, गद्दे, कपड़े, बर्तन, आभूषण आदि आग की चपेट में आ गया था। कुंभ दास गरीब परिवार से है, आजीविका का कोई साधन भी नहीं है। ऐसे में हिमालय हेरीटेज सोसायटी द्वारा उन्हें कुछ राहत देने के लिये आर्थिक मदद हो सके इसके लिये सोसायटी द्वारा उन्हें राशन वितरण किया गया।


सोसाइटी के सचिव रजनीश कौंसवाल ने कहा है कि सोसाइटी उत्तराखंड में विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश और प्राकृतिक दैवीय आपदाओं में लगातार जनता के बीच राहत में बचाव कार्य में प्रयासरत है, और आगे भी निरंतर इसी प्रकार कार्य करती रहेगी।

इस राहत और राशन वितरण कार्यक्रम में सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य सीताराम भट्ट जी, अध्यक्ष राजपाल नेगी जी, दीपक शर्मा जी, कमल किशोर जी, मोरी ब्लॉक से क्षेत्र पंचायत सदस्य सैनू राम जी, और शंभू दास के परिवार के सदस्य उपस्थित थे। शंभू दास और क्षेत्र पंचायत सदस्य सैनू राम ने इस पुनीत कार्य के लिए हिमालय हेरिटेज सोसाइटी के सदस्यों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button