सुरक्षात्मक कार्य में लापरवाही भरतने पर यमुनोत्री विधायक ने जताई नाराजगी, कार्यवाही के दिये निर्देश
Yamunotri MLA expressed displeasure over negligence in security work, gave instructions for action
आपदा के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र में बने डम्पिंग ग्राउंड में गुणवत्ता के साथ सुरक्षात्मक उपाय न होने पर यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने स्थलीय निरीक्षण किया। विधायक संजय डोभाल ने सुरक्षा कार्य में लापरवाही भरतने पर निर्माणदाही संस्था के खिलाफ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को कार्यवाही करने निर्देश दिए। साथ ही निर्माण कार्य पर तकनीकी टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए। विधायक ने जल्द सुरक्षात्मक कार्य करने और ह्यूमपाइप से पानी की निकासी के निर्देश भी दिये।
आपको बता दे पोलगांव सिलक्यारा सुरंग निर्माण कार्य का डम्पिंग ग्राउंड आपदा के लिहाज से संवेदनशील वार्ड नंबर 7 व 6 की तलहटी उपराडी खड्ड के मुहाने पर बनाया गया है। जहाँ पर सुरंग निर्माण कार्य की डंपिंग ग्राउंड चिह्नित की गई है। डंपिंग ग्राउंड में मलबा तो उड़ेला जा रहा है लेकिन सुरक्षात्मक कार्य नहीं किए जा रहे हैं। डंपिंग ग्राउंड में गुणवत्ता के साथ सुरक्षात्मक उपाय न किए जाने पर उक्त संवेदनशील के वार्डवासियों में रोष व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने गुणवत्ता के साथ सुरक्षात्मक उपाय नहीं होने पर ख़तरे की आंशका जताई जा रही है।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी मुकेश चंद रमोला, अजवीन पंवार, हंसपाल, जयदेव, अधिशासी अधिकारी जयानंद सेमवाल, राष्ट्रीय राजमार्ग, सिंचाई विभाग के अधिकारी आदि मौजूद रहे।