उत्तराखंडधार्मिक

सुंदरकाण्ड पाठ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

Cabinet Minister Ganesh Joshi participated in the Sunderkand recitation program

*गढ़ी कैंट स्थित हरबंस कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हॉल में आयोजित सुंदरकाण्ड पाठ कार्यक्रम में प्रतिभाग करते कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी।*

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के गढ़ी कैंट स्थित हरबंस कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हॉल में आयोजित सुंदरकाण्ड पाठ कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने भक्तिभाव से हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ में भाग लेते हुए प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं कल्याण की कामना की।

मंत्री जोशी ने कहा कि श्रावण मास का यह पावन समय आत्मिक शुद्धि, भक्ति और सेवा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और भाईचारे की भावना का संचार होता है। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों और को इस सुंदर आयोजन के लिए धन्यवाद भी दिया।

इस अवसर पर भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा, निर्मला जोशी, ज्योति कोटिया, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, मंडल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा, निरंजन डोभाल, नंदनी शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button