सी0ओ0 ने ली ऑपरेशन स्माइल की साप्ताहिक मीटिंग
CO took the weekly meeting of Operation Smile
सी0ओ0 ने ली ऑपरेशन स्माइल की साप्ताहिक मीटिंग
गुमशुदाओं की शत् प्रतिशत तलाशी के दिये निर्देश
पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में प्रदेश भर में गुमशुदा बच्चों, महिलाओं, पुरूषों की तलाश एवं पुनर्वास हेतु दिनांक 01.05.2024 से 02 माह का *”ऑपरेशन स्माइल”* अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में *श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय* के निर्देशन में आज दिनांक 06/05/2024 को *क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी/नोडल अधिकारी ऑपरेशन स्माइल, श्री प्रशान्त कुमार* द्वारा पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में *ऑपरेशन स्माइल की साप्ताहिक मीटिंग लेकर ऑपरेशन के प्रोग्रेस को चेक किया गया। उनके द्वारा ऑपरेशन स्माइल हेतु जनपद स्तर पर गठित उत्तरकाशी पुलिस की टीम (सर्चिंग टीम एवं टेक्निकल टीम) को गुमशुदाओं का उपलब्ध डाटा के आधार पर ऐसे स्थान जहॉ गुमशुदा व्यक्तियों के मिलने की प्रबल सम्भावना हो जैसे शैल्टर होम्स, आश्रय गृह, धार्मिक स्थलों, बस अड्डे, पर्यटन स्थल, होटलों/ढाबों आदि स्थलों पर तलाशी अभियान चलाकर गुमशुदाओं की शत् प्रतिशत बरामदगी की कार्यवाही के निर्देश दिये गये। पुलिस टीम को निर्देशित किया गया कि नाबालिग गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरुषों के मिलने पर उनकी काउन्सलिंग करायेंगे तथा उनके परिजनों से मिलकर किसी प्रकार की समस्या हो तो उसका निस्तारण के लिये हर सम्भव प्रयास किये जायें। “ऑपरेशन स्माइल” को सफल बनाने हेतु जनपद के अन्य विभागों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करें।