उत्तराखंडसामाजिक

सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया गया प्रोफेसर पी सी महालनोबिस का जन्म दिवस

Birthday of Professor P C Mahalanobis celebrated as Statistics Day

प्रोफेसर प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस के जन्म दिवस को सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया गया। गुरुवार को अर्थ एवं संख्या विभाग में आयोजित कार्यक्रम में अपर सांख्यिकीय अधिकारियों एवं कर्मचारी सहित पशुपालन, जिला विकास, दुग्ध, स्वजल आदि विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी चेतना अरोरा द्वारा प्रोफेसर प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व तथा सांख्यिकीय के क्षेत्र में उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए पुष्प अर्पित किए। साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों के साथ “सतत् विकास लक्ष्य के अन्तर्गत विषय “Aligment of State Indicator Framework with National Indicator Framework For Monitoring Sustainable Development Goals” पर विचार विमर्श किया गया। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा विभागों को सतत् विकास लक्ष्यों की जानकारी देते हुये सामाजार्थिक विकास, नीति निर्धारण में सांख्यिकी के महत्व से अवगत कराया गया। सतत् विकास लक्ष्यों के अन्तर्गत विभागों के साथ त्रिवर्षीय कार्ययोजना पर भी चर्चा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button