राष्ट्रीय राजमार्ग कालसी-हरबर्टपुर से बड़कोट बैंड तक सड़क चौड़ीकरण की स्वीकृति मिलने के बाद स्थानीय जनता सहित होटल व्यवसायियों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। विगत कई सालों से इस राष्ट्रीय राजमार्ग के सड़क चौड़ीकरण की मांग स्थानीय जनता द्वारा उठाई जाती रही है।
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने ट्वीट से यह जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी का आभार व्यक्त किया है।
आपको बता दे कि यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल द्वारा भी सड़क चौड़ीकरण को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री व केंद्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री से मुलाकात की गई थी, जिसमें उनके द्वारा आश्वासन दिया गया था कि जल्द ही जनहित के कार्य को देखते हुए इस सड़क चौड़ीकरण स्वीकृति दे दी जाएगी।
नौगांव ब्लॉक प्रमुख सरोज पवार, जिला पंचायत सदस्य आनंद राणा सहित सामाजिक कार्यकर्ता आजबिन पवार, मुकेश राणा, आनंद रावत, संजय पंवार, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष सोबन सिंह राणा सहित स्थानीय जनता ने क्षेत्र विधायक व प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार जाता हैं।
आपको बता दें यमुनोत्री धाम को जोड़ने वाला कालसी- हरबर्टपुर से बड़कोट(507) राष्ट्रीय राजमार्ग बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस मार्ग से देश-विदेश के तीर्थ यात्रियों को यमुनोत्री धाम पहुंचने में कम समय लगता है। रोड चौड़ी न होने के चलते इस मार्ग पर दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। मार्ग चौड़ीकरण होने के बाद यह मार्ग आसान व सुगम हो जाएगा।