नगर पालिका परिषद क्षेत्रान्तर्गत स्कूली बच्चों ने प्रभातफेरी निकाल कर देश के अमर शहीदो को याद किया और पालिका परिसर में भारत की आजादी एवं संस्कृति व उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास के 76 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम भव्यता से आयोजित हुआ। मालूम हो कि नगर पालिका सहित आस पास के क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। सुबह पहले प्रभातफेरी में देश भक्ति की आस्था दिखाई दी। इसके अलावा सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विभागों व स्कूलों में ध्वजारोहण के साथ सांस्क्रतिक कार्यक्रम आयोजित हुए और नगर पालिका परिषद में स्वतंत्रता दिवस पर यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने बतौर मुख्यातिथि पहुँचकर शिला फलकम का अनावरण, पंच प्रण शपथ, वसुधा वंदन, वीरों का वंदन, ध्वजारोहण, राष्ट्रगान का कार्यक्रम भव्यता से आहूत किया। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों, पूर्व सैनिक, सेवानिवृत कर्मचारीयो सहित पर्यावरण मित्रों को फूलमालाओं से सम्मानित किया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार जताया। इस कार्यक्रम में सुमन ग्रामर स्कूल ,सरस्वती विद्यामन्दिर सहित सुंदर प्रेमी की टीम ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी।इस मौके पर जयेंद्र सिंह रावत, सभासद श्रीमती दुलारी डोभाल, श्रीमती परीता रावत, श्रीमती जयमाला चौहान, हरदेव रावत, संजय अग्रवाल, त्रेपन असवाल, सीताराम गौड़, बलबीर असवाल, राजेंद्र सिंह, पूरन सिंह रावत, उषा रावत, सरत सिंह, पूर्ण सिंह, राजेंद्र सिंह, किशन सिंह, हरदेव सिंह, मंगल सिंह, भजन, पूरण देवी, दयाल दास, सरदार सिंह चौहान सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
संजय डोभाल विधायक यमुनोत्री