यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल ने रविवार को अतिवृष्टि से प्रभावित गंगानी में पहुंचकर प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया तथा आपदा से प्रभावित लोगों से मिलकर उन्हें उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया।
बीती शुक्रवार रात को बड़कोट तहसील के अंतर्गत गंगानी कस्बे में अतिवृष्टि ने तबाही मचा दी थी, यहां होटलों और आवासीय भवनों में मलवा घुस गया, जिससे 21 परिवार प्रभावित हुए। रविवार को विधायक संजय डोभाल गंगानी पहुंचे और यहां आपदा से क्षतिग्रस्त हुए होटल और आवासीय भवनों का स्थलीय निरीक्षण किया।
विधायक संजय डोभाल ने कहा है कि गंगानी में आई आपदा से लोगों के घरों और होटलों को भारी क्षति पहुंची है, इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि इस क्षतिपूर्ति का ढंग से आंकलन किया जाय और जहां जहां नए गदेरे निकले हैं उनका उचित ट्रीटमेंट किया जाय, जिससे कि भविष्य में इस तरह का नुकसान ना हो।
गंगानी में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की यह अब तक की पहली घटना है, इससे पूर्व कभी यहां किसी तरह आपदा से कोई नुकसान नहीं हुआ था। आपदा की दृष्टि से इस स्थान को सेफ जोन के नाम से भी जाना जाता था, लेकिन अचानक हुई अतिवृष्टि ने शुक्रवार रात को यहां भारी तबाही मचा दी।