उत्तराखंडपर्यटनयात्रा व्यवस्थावीडियो
यमुना व गंगा घाटी के कारोंबारियों ने नारेबाजी करते हुए किया जोरदार धरना प्रदर्शन, सीमित सँख्या हो समाप्त
The businessmen of Yamuna and Ganga valley staged a strong protest by raising slogans, the protest should be limited in number
उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण की अनिवार्यता और श्रद्धालुओं की संख्या निर्धारित की गई है। जिसको लेकर आज उत्तरकाशी जिले की यमुना व गंगा घाटी के कारोंबारियों ने आज नारेबाजी करते हुए जोरदार धरना प्रदर्शन किया। उत्तरकाशी में जिलाधिकारी व यमुना घाटी में उपजिलाधिकारी बड़कोट के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी और पर्यटन मंत्री को ज्ञापन भेजा है। जिसमें व्यापारियों ने चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की निर्धारित संख्या की बाध्यता समाप्त करने की मांग की और आने वाले समय में आंदोलन करने की चेतावनी दी है। चार धाम यात्रा में कुछ दिनों का समय बचा है, अगर ऐसा होता है तो प्रशासन को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
अजय पूरी अध्यक्ष चार धाम होटल एसोसिएशन
शैलेन्द्र मटूडॉ अध्यक्ष उत्तरकाशी होटल एसोसिएशन