Breakingउत्तराखंडवीडियो

यमुना का जलस्तर बढ़ा, मंदिर को जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त, देखें वीडियो

Yamuna water level increased, road leading to the temple was damaged, see video  

देर रात भारी बारिश से यमुना का जलस्तर बढ़ा, मंदिर को जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त

देर रात भारी बारिश के चलते यमुनोत्री धाम में यमुना का पानी उफान में। जिससे मंदिर परिसर के नीचे का तट बन्द बहे। मंदिर परिसर के रसोईघर के पीछे से यमुना का पानी आने से रास्ता छतिग्रस्त।

स्नान घाट से लेकर मंदिर को जाने वाला रास्ता भी हुआ छतिग्रस्त। मंदिर को जोड़ने वाले पुल की सुरक्षा दीवार भी छतिग्रस्त।

जानकीचट्टी में जब ये पानी पहुँचा तो सीधे सार्वजनिक पार्किंग में घुस गया। जिससे वहां खड़े वाहन मलवे के चपेट में आ गये साथ ही पार्किंग के पास बनी अस्थाई दुकानों में भी पानी घुस गया।

सुरक्षा के लिहाज से पुलिस व sdrf मौके पर है। जनहानि की अभी तक कोई सूचना नही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button