त्यूणी पहुंचे मुख्य सचिव एस.एस. संधू और जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने आज हनोल में महासू देवता मन्दिर के दर्शन किए। दोपहर 1:00 बजे हेलीकॉप्टर के माध्यम से मुख्य सचिव एसएस संधू और जिलाधिकारी सोनिका त्यूनी मिनी स्टेडियम में पहुंचे, जहां पर उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा ने मुख्य सचिव को पुष्प भेंट कर स्वागत किया।
वही त्यूणी से 2 किलोमीटर हनोल मार्ग पर टोंस और पावर नदी, के संगम स्थल पर फ्लासू परियोजना का सडक से जायजा लिया । हनोल पहुंचने पर एसटी आयोग के पूर्व अध्यक्ष मूरत राम शर्मा, मण्डल अध्यक्ष नीरज शर्मा, छात्रसंघ अध्यक्ष आदित्य जोशी, प्रधान रमेश डोभाल, प्रधान रतन सिंह चौहान, चंदर साल्टा, राजा राम शर्मा, पुजारी शांति राम, प्रमेश रावत, सहित स्थानीय लोगों ने माला और पुष्प भेंट कर मुख्य सचिव एवं जिलाधिकारी का स्वागत किया तत्पश्चात मुख्य सचिव और जिलाधिकारी ने महासू मंदिर में माथा टेका , इसके साथ ही मंदिर समिति ने मुख्य सचिव और जिलाधिकारी को महासू देवता का फोटो चित्र देकर सम्मानित किया।
छात्रसंघ अध्यक्ष आदित्य जोशी ने, पंडित शिवराम महाविद्यालय त्यूनी में नेशनल हाईवे से कॉलेज कैंपस तक पक्का मार्ग निर्माण के लिए मुख्य सचिव को ज्ञापन दिया, इसके साथ ही किए मंदिर समिति ने हनोल में रात्रि विश्राम कक्ष बनवाने सहित चकराता त्यूनी मोटर मार्ग को चारधाम यात्रा मार्ग को जोड़ने के लिए ज्ञापन प्रेषित किया साथ ही नीनूस मोटर मार्ग का डामनीकरण के संबंध में ग्राम प्रधान नवीन जोशी ने ज्ञापन प्रेषित किया l मुख्य सचिव ने पत्रकारों से बातचीत करते उन्होंने कहा कि शासन स्तर से प्रयास किया जाएगा की हनोल के विकास को और अधिक गतिशील किया जाए तथा जो सुविधा की कमी है उसको पूरा किया जाए। इस मौके पर संजय जोशी, सुरेश जिन्नाटा, थाना अध्यक्ष आशिष रवियान, रामलाल सेमवाल, हरिश चौहान आदि मौजूद रहे।