मानसून में जल भराव की समस्या निदान के लिए जिलाधिकारी ने गठित की QRT, पढ़े पूरी खबर
District Magistrate formed QRT to solve the problem of water logging during monsoon, read full news
*जिला प्रशासन की क्यूआरटी बारिश के दौरान रही सक्रिय प्रिंस चौक पर जलभराव की स्थिति में क्यूआरटी टीम ने सक्रियता से जल भराव के कारक को तत्काल किया दूर*
*मानसून में जल भराव समस्या निदान के लिए डीएम ने गठित की Quick response teams.*
*जल भराव क्षेत्रों का नियमित निरीक्षण, समस्या की पहचान और समाधान के हैं निर्देश।*
जिलाधिकारी सविन बंसल ने मानसून अवधि के दौरान नगर निगम क्षेत्रों में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, एसडीएम हरिगिरी और एसडीएम कुमकुम जोशी की अध्यक्षता संबंधित विभागों के सहयोगी अधिकारियों को शामिल करते हुए त्वरित प्रतिक्रिया टीमों (क्यूआरटी) का गठन किया गया है।
डीएम के हैं सख्त निर्देश त्वरित प्रतिक्रया दलों को जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण करने, समस्या की पहचान और समाधान के लिए त्वरित कार्रवाई करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ताकि आम लोगों को जल भराव से परेशानी का सामना न करना पड़े।
जिलाधिकारी ने क्यूआरटी में नामित सभी अधिकारियों को मानसून अवधि के दौरान उनको आवंटित स्थानों पर जल निकासी में व्यवधान व चोकिंग पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई करने और चिन्हित क्षेत्रों में स्थित नाले-नालियों की साफ-सफाई की वस्तुस्थिति का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश जारी किए है।