उत्तराखंडधार्मिकपर्यटन

माँ गंगा की उत्सव डोली गंगोत्री धाम के लिए रवाना

Maa Ganga's festival doli leaves for Gangotri Dham

उत्तरकाशी माँ गंगा के मायके मुखीमठ मुखबा से हजारों श्रद्धालुओं और आर्मी के बेंड के साथ माँ गंगा की उत्सव डोली गंगोत्री धाम के लिए हुई रवाना सुबह से ही मुखबा रावल तीर्थ पुरोहित और ग्रामीण माँ की बिदाई के लिए तैयारियां में जुटे थे ग्रामीण माँ गंगा को बेटी की तरह विदा करते है।

आज माँ का रात्रि निवास भैरव घाटी भैरव मंदिर में होगा और कल सुबह माँ गंगा की उत्सव डोली भैरव घाटी से श्रद्धालुओं के साथ गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी।और कल ठीक 12 बजकर 35 मिनट पर पूजा अर्चना के साथ अक्षय तृतीया के पर्व गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये जायेंगे।

हरीश सेमवाल रावल तीर्थ पुरोहित

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button