मंगसीर बग्वाल 2023 का आयोजन दिसम्बर माह में होना हुआ सुनिश्चित, पढ़े पूरी खबर
Mangseer Bagwal 2023 is sure to be organized in the month of December, read full news
आज होटल शिवलिंगा रिसोर्ट लक्षेश्वर मे अनघा फाउंडेशन की आम बैठक राघवेन्द्र उनियाल की अध्यक्षता मे आहूत की गई. जिसमें सर्वसम्मति से इस वर्ष मंगसीर बग्वाल 2023 का आयोजन 10, 11 व 12 दिसम्बर 2023 को सुनिश्चित किया गया। संयोजक श्री अजय पुरी द्वारा बताया गया की इस वर्ष भी गढ भोज, गढ संग्रहालय के साथ ही बाल वर्ग मे राज, मुर्गा झपट, पिट्ठू गरम जैसे पुराने खेलों का आयोजन किया जायगा वहीं ओपन वर्ग मे 12 दिसम्बर को रस्साकशी प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र होगी। जिसमें पुलिस, आईटीबीपी, आर्मी, पूर्व सैनिकों, एनआईएम आदि टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। इस बार बाल वाद्य यंत्र प्रतियोगिता भी कार्यक्रम का आकर्षण का केंद्र रहेगी.
इस साल 12 दिसम्बर को बडी बग्वाल मनाई जाएगी जिसमें कई जानी-मानी हस्तियों के उत्तरकाशी पहुंचकर प्रतिभाग करने की उम्मीद है।
मालगुजार शैलेन्द्र नौटियाल द्वारा कार्यक्रम की विस्तृत रूप रेखा सदस्यों के सम्मुख रखी गयी। इस अवसर पर सचिव सुभाष सिंह कुमाईं, उपाध्यक्ष रवि नेगी, श्रीमती रमा डोभाल, कोषाध्यक्ष उत्तम गुसाई, सह सचिव श्रीमती रजनी चौहान, प्रताप सिंह बिष्ट,जगमोहन चौहान, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूडा, परमानंद पुरी,डा0 अंजू सेमवाल, जगमोहन चौहान, कृष्णानंद, अशोक सेमवाल आदि लोग उपस्थित रहे.