ब्लाक स्तरीय युवा महोत्सव का एक दिवसीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
One day program of block level youth festival was organized.
विकास खण्ड नौगांव में ब्लाक स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। bsr राजकीय इंटर कालेज बड़कोट में एक दिवसीय कार्यक्रम का तहसीलदार बड़कोट धनीराम डंगवाल व बीईओ अजित भंडारी ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में नौगांव ब्लाक के लगभग एक दर्जन से अधिक विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सांस्कृतिक कार्यक्रमो के प्रस्तुति के आधार पर विद्यालयो में से प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले विद्यालय को नगद पुरुस्कार युवा कल्याण द्वारा दिया जाएगा।
इनमें से प्रथम स्थान पाने वाले को जिलास्तर पर भेजा जाएगा। जिला स्तर में प्रथम आने वाले विद्यालय को प्रदेश और प्रदेश स्तर पर प्रथम आने वाले विद्यालय को 12 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर पर युवा महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे।
इस कार्यक्रम का संचालन प्रमोद रावत ने किया। कार्यक्रम में तहसीलदार धनीराम डंगवाल, नौगांव खंड शिक्षा अधिकारी अजीत भंडारी, नरेश रावत प्रधानाचार्य रा इ का कण्डारी, लोकेंद्र सिंह नेगी युवा कल्याण अधिकारी, आजाद डिमरी अध्यक्ष जिला युवा कल्याण विभाग, मनोज राही प्रधानाध्यापक, त्रिलोक सिंह राणा, अवतार सिंह चौहान, नरेश रावत, राकेश रमोला, रविन्द्र भंडारी, विजेंद्र विश्वकर्मा, सिद्धी प्रसाद भट्ट, बीना डोभाल महिला मंगल दल, जयदेव राणा, शांति प्रसाद बेलवाल सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।