बौन इंजीनियरिंग कॉलेज लम्बे समय बाद सुचारु होगा बौन इंजीनियरिंग कॉलेज। वर्ष 2012-13 की तत्कालीन कांग्रेस सरकार में विधायक रहे विजयपाल सजवाण द्वारा पलायन को रोकने के लिये शिक्षा के क्षेत्र मे क्रांतिकारी कदम उठाते हुए जनपद उत्तरकाशी के बौन गांव में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की गई थी, जिस पर त्वरित गति से कार्य अंतिम दौर तक पहुंच चुका था, भवन निर्माण से लेकर सभी औपचारिकताएँ पुरी कर ली गयी थी किन्तु 2017 के चुनावों के बाद सत्ता परिवर्तन होते ही भाजपा राज मे ये इंजीनियरिंग कॉलेज ठंडे बस्ते में चला गया।
बीच-बीच मे अनेकों बार क्षेत्रीय ग्रामीणों और कांग्रेस के विरोध के बाद सरकार ने इसे अतिशीघ्र सुचारू करने का आस्वासन तो दिया किंतु कोविड काल मे इसे अन्य गतिविधियों मे प्रयोग करने के बावजूद एक बार फिर इसे ठंडे बस्ते मे डाल दिया। अभी हाल ही मे पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने एक बार फिर सम्बन्धित मंत्री सुबोध उनियाल जी व मुख्यमंत्री जी के संज्ञान मे इस कॉलेज की दुर्दशा का जिक्र किया तो मंत्री जी द्वारा इस बहुआयामी कॉलेज को खोलने के लिये शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।और अब खबर ये आ रही है कि सरकार द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज को प्रारम्भ किये जाने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गयी है। कॉलेज मे इसी सत्र से इंजीनियरिंग की पढ़ाई प्रारम्भ होगी, इसके साथ ही उत्तराखंड राज्य को एक और इंजीनियरिंग कॉलेज मिल गया है।
इसी जुलाई 2023 सत्र से यहाँ बीटेक कम्प्यूटर साइंस एंड इंजिनियरिंग मे 120 सीटें और आर्टिफिशल इंटेलिजेंस मशीन लर्निंग मे 60 सीटों के साथ कॉलेज का संचालन होगा। इस दौरान तत्कालीन समय विधायक रहे विजयपाल सजवाण ने इस इंजीनियरिंग कॉलेज के संचालन पर खुशी व्यक्त करते हुए इसे मिल का पत्थर साबित होना बताया। इस अवसर पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रारम्भ होने के लिये सम्बन्धित तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल जी का विशेष धन्यवाद व्यक्त किया।