बेहतर कानून एवं पुलिस व्यवस्था का दिलाया ग्रामीणों को भरोसा
Villagers assured of better law and police system
उत्तरकाशी पुलिस लगातार राजस्व से पुलिस क्षेत्र में सम्मलित गांवों का स्थलीय दौरा कर आमजन से रुबरु हो रही है। SHO पुरोला, खजान सिंह चौहान द्वारा पुलिस टीम के साथ पुरोला क्षेत्र में रेगुलर पुलिस में सम्मलित गांवों कंडियालगांव, डिकालगांव, गुन्दियाटगांव, रामा, बेस्टी(वली), रेवड़ी, स्यालुका, मठ, पोरा, खड़क्यासेरा, भद्राली, सुकड़ाली, बेस्टी(पल्ली), नागझाला आदि का स्थलीय निरीक्षण किया गया। जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोगों से मुलाक़ात कर पुलिस एवं कानून व्यवस्था पर चर्चा-परिचर्चा की गयी। जनमानस की समस्याओ को जाना गया। सभी से क्षेत्र मे पूर्व में घटित अपराधों की जानकारी ली गई तथा आगे किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना पर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभाव एवं उत्तराखण्ड पुलिस एप के सम्बन्ध में जागरुक किया गया साथ ही नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस की हेल्पलाइन- 7455991223, डायल-112 एवं साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 की भी जानकारी दी गई।
वहीं कोतवाली मनेरी पुलिस द्वारा एसएसआई, उमेश कुमार के नेतृत्व में राजस्व से पुलिस क्षेत्र में सम्मलित हुये ग्राम सभा तिहार व कुंजन का भ्रमण कर प्रधानों व ग्रामीणों से क्षेत्र की जानकारी ली गयी। सभी ग्रामीणों को बेहतर पुलिस एवं कानून व्यवस्था का आश्वासन दिया गया। ग्रामीणों को साइबर अपराध एवं नशे के दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक करते हुये साइबर हेल्पलाइन 1930 व आपातकालीन नं0 112 की जानकारी दी गयी।